नोएडा: SSC परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, दिव्यांगों की जगह परीक्षा देते 11 सॉल्वर गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

Noida: Major fraud in SSC exam, 11 solvers arrested for appearing in exam in place of disabled persons, Rs 14 lakh recovered

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा: SSC परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, दिव्यांगों की जगह परीक्षा देते 11 सॉल्वर गिरफ्तार, 14 लाख बरामद

Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले एक संगठित गिरोह का उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने पर्दाफाश किया है। STF की लखनऊ यूनिट ने नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में स्थित एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर छापा मारकर 11 ‘मुन्ना भाइयों’ को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी दिव्यांग अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जिसके लिए प्रत्येक से मोटी रकम वसूली गई थी।

डेढ़ लाख में होता था सौदा, 14 लाख से ज्यादा कैश मिला

STF अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरोह दिव्यांग उम्मीदवारों को निशाना बनाता था। उनसे संपर्क साधकर 1 से 1.5 लाख रुपये में परीक्षा पास कराने का सौदा तय किया जाता था। इसके बाद असली अभ्यर्थी की जगह सॉल्वर (मुन्ना भाई) को परीक्षा केंद्र में बैठा दिया जाता था।

शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान STF ने परीक्षा केंद्र से आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपये से अधिक की नकद धनराशि बरामद की है। यह रकम अलग-अलग उम्मीदवारों से एडवांस के तौर पर ली गई थी। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

परीक्षा कराने वाली कंपनी पर भी शक की सुई

इस पूरे फर्जीवाड़े में परीक्षा आयोजित करा रही निजी टेंडर कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। STF ने कंपनी के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि बिना अंदरूनी मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर सॉल्वर गैंग का परीक्षा केंद्र में सेंध लगाना संभव नहीं है।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई केंद्रों पर SSC की परीक्षाएं चल रही हैं, जो 26 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। STF की इस बड़ी कार्रवाई से परीक्षा में नकल कराने वाले अन्य गिरोहों में हड़कंप मच गया है। STF अब इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है, ताकि इस गोरखधंधे की जड़ों तक पहुंचा जा सके।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *