Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : कासना कोतवाली पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें, अवैध हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी चोरी की बाइकों को बुलंदशहर में बेचकर मिलने वाले पैसों से मौज-मस्ती करते थे।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
कासना कोतवाली के प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने बताया कि क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को टीम को एक गोपनीय सूचना मिली कि कुछ शातिर बाइक चोर साइट-5 ओवरब्रिज के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को दबोच लिया।
आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय गोपाल शर्मा (निवासी गांव छपरौला, गौतमबुद्ध नगर), 19 वर्षीय प्रिन्स (निवासी अलीगढ़) और 20 वर्षीय नितेश (निवासी मथुरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये तीनों शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक-3 थाने के अलावा दिल्ली और फरीदाबाद में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक 20 से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है।
चोरी से लेकर बिक्री तक का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे संगठित तरीके से काम करते थे। वे पहले भीड़-भाड़ वाले इलाकों और पार्किंग से मास्टर की का उपयोग कर बाइक चोरी करते थे। इसके बाद, वे कुछ बाइकों की नंबर प्लेट बदल देते थे और फर्जी कागजात तैयार करते थे। चोरी की इन बाइकों को वे बुलंदशहर में एक व्यक्ति को औने-पौने दामों में बेच देते थे। बाइक बेचने से जो भी पैसा मिलता था, उसे वे आपस में बांटकर अपने शौक और मौज-मस्ती पर खर्च कर देते थे।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 12 बाइकें, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। पुलिस अब बुलंदशहर में चोरी की बाइक खरीदने वाले व्यक्ति की भी तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।