Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में बढ़ती आबादी और हर साल गर्मियों में होने वाले गंभीर बिजली संकट को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण बादलपुर गांव में 14 करोड़ रुपये की लागत से एक 33 केवी क्षमता वाले बिजली सब-स्टेशन का निर्माण करने जा रहा है। इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे दर्जनों गांवों के हजारों निवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
क्यों जरूरी था नया सब-स्टेशन?
दादरी क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में आबादी का दबाव तेजी से बढ़ा है। इसके चलते मौजूदा बिजली का बुनियादी ढांचा नाकाफी साबित हो रहा है। विशेषकर गर्मी के मौसम में, बिजली की मांग बढ़ने से ओवरलोडिंग, फॉल्ट और अघोषित कटौती की समस्या विकराल रूप ले लेती है। कई-कई दिनों तक बिजली गुल रहने से स्थानीय निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। बिजली की किल्लत से आक्रोशित लोग अक्सर धरना-प्रदर्शन करते हैं और कई बार बिजली घरों पर ताला लगाकर कर्मचारियों को बंधक बनाने जैसी घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।
कई गांवों को मिलेगा सीधा लाभ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) अश्विनी कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, इस नए बिजली घर के निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र के बिजली नेटवर्क को मजबूत करना है। 14 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस सब-स्टेशन से बादलपुर, अच्छेजा, सादोपुर समेत आसपास के कई गांवों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इन गांवों को नए फीडर से जोड़ा जाएगा, जिससे ओवरलोडिंग की समस्या खत्म होगी और लोगों को बेहतर व नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
शाहबेरी और पतवाड़ी में भी बनेगे बिजली घर
बादलपुर के अलावा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी और पतवाड़ी में भी 33 केवी के नए सब-स्टेशन बनाने की योजना तैयार की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी तेजी से बढ़ती सोसायटियों और आबादी के कारण बिजली के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी दबाव है। प्राधिकरण इन क्षेत्रों के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर रहा है ताकि भविष्य की जरूरतों को पूरा किया जा सके और पूरे ग्रेटर नोएडा में एक मजबूत बिजली नेटवर्क स्थापित हो।