Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ (संवाददाता) : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के तीन बीटेक छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र एक ही बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर होटल से खाना लेने जा रहे थे, जब उनकी तेज रफ्तार बाइक पेड़ों को पानी दे रहे एक टैंकर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर के बाद दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि यह घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत चुहड़पुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर हुई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय स्वयं सागर (निवासी गाजियाबाद), 21 वर्षीय कुश उपाध्याय (निवासी गाजीपुर) और 18 वर्षीय समर्थ पुंडीर (निवासी बरेली) के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, तीनों छात्र बुलेट बाइक पर सवार होकर पूर्वांचल सोसाइटी के पास स्थित एक होटल से खाना लेने के लिए निकले थे। बाइक को स्वयं सागर चला रहा था। जब वे चुहड़पुर अंडरपास के पास पहुंचे, तो वहां सड़क किनारे खड़ा एक टैंकर पेड़ों में पानी डाल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते मोटरसाइकिल सीधे पानी के टैंकर से जा टकराई।
अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्वयं सागर और कुश उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, समर्थ पुंडीर की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस दुखद खबर के बाद से जीबीयू परिसर और छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।
विश्वविद्यालय में पसरा मातम
तीनों मृतक छात्र जीबीयू से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। स्वयं और कुश प्रथम वर्ष के छात्र थे, जबकि समर्थ द्वितीय वर्ष का छात्र था और विश्वविद्यालय के संत रविदास हॉस्टल में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।