Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: मेरठ में गुर्जर समाज के एक धरने के दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर की गिरफ्तारी ने तूल पकड़ लिया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें तत्काल रिहाई की मांग की गई है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मेरठ के दादरी गांव में गुर्जर समाज का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। वहां से समाज के नेताओं और हमारे जिलाध्यक्ष मोहित नागर को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना दर्शाती है कि भाजपा सरकार में तानाशाही अपने चरम पर है और सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का खुलेआम हनन कर रही है।”
कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तार किए गए छात्र नेता की तत्काल रिहाई की मांग उठाई। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर सहित उस धरने से गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को बिना शर्त जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, जेपी यादव, कपिल प्रधान, ऋतिक, अनंत शुक्ला, हैप्पी शर्मा, हरिंदर, विक्की और अबरार एडवोकेट सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रिहाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।