Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। शुक्रवार को पुलिस ने एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक अवैध पिस्तौल और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को अपने लोकल इंटेलिजेंस नेटवर्क और एक गोपनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बहलोलपुर में एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकता है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर घेराबंदी की और युवक को धर दबोचा।
तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 7.65 एम.एम. की एक अवैध देशी पिस्टल और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 28 वर्षीय सुमित, पुत्र संजय, निवासी ग्राम वाजिदपुर, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने अभियुक्त सुमित के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मुकदमा अपराध संख्या- 434/2025 के तहत शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की धारा 3/25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब अभियुक्त से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह अवैध हथियार कहां से लाया था और उसका इरादा क्या था। इस गिरफ्तारी को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।