Noida News : नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर 15 स्थित नया बांसगांव में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली। घटना आज सुबह हुई जब युवती ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
घटना का विवरण
मृतका की पहचान कुमारी श्वेता सत्यार्थी (21 वर्ष) पुत्री कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। आज तड़के उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर तुरंत नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही
घटना की सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। अभी तक आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव को आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है।
परिवार का हाल
इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।