ग्रेटर नोएडा जारचा में खूनी दिवाली! मामूली नाली विवाद में 2 की हत्या, प्रिन्स भाटी समेत 3 नामजद।

A bloody Diwali in Jarcha, Greater Noida! Two killed over a minor drain dispute; Prince Bhati and three others named.

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा जारचा में खूनी दिवाली! मामूली नाली विवाद में 2 की हत्या, प्रिन्स भाटी समेत 3 नामजद।

Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना जारचा क्षेत्र में सोमवार को एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। थाना जारचा के सैथली गांव में नाली से पानी निकालने जैसे छोटे से विवाद पर हुई कहासुनी के बाद दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दोहरी हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजन अनूप भाटी पुत्र बलवीर (निवासी सैथली) ने घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि गांव के ही प्रिन्स भाटी, आनन्दपुर निवासी बोबी तोंगड और मनोज नागर के साथ उनका नाली से पानी निकालने को लेकर वाद-विवाद हुआ था।

आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों अभियुक्तों ने तैश में आकर उनके भतीजे दिपांशु भाटी (उम्र 21 वर्ष) और उनके भाई अजयपाल भाटी (उम्र 55 वर्ष) के ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

 ग्रेटर नोएडा जारचा में खूनी दिवाली! मामूली नाली विवाद में 2 की हत्या, प्रिन्स भाटी समेत 3 नामजद।

दोहरी हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है और एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उक्त प्रकरण में 03 अभियुक्तों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 04 टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मुख्य अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *