Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अपने ही भाई पर गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी राइफल और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। पारिवारिक विवाद इस घटना का कारण बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के ग्राम निठारी निवासी प्रदीप शर्मा ने बुधवार, 15 अक्टूबर को अपनी लाइसेंसी .315 बोर की राइफल से अपने भाई मनोज शर्मा पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमों का गठन किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सर्विलांस की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी प्रदीप शर्मा को सेक्टर 25 स्थित नलकूप संख्या 19/25 के पास से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वह .315 बोर की फैक्ट्री निर्मित लाइसेंसी राइफल और एक खोखा कारतूस बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल उसने हमले के लिए किया था।
दर्ज मुकदमा और कानूनी धाराएं
पुलिस ने इस मामले में मूल रूप से मुकदमा अपराध संख्या 316/2025 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, और 125 के तहत दर्ज किया था। अब गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के बाद मुकदमे में BNS की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की धारा 3/25/27 की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
🔸नाम: प्रदीप शर्मा
🔸पिता का नाम: नवरत्न शर्मा
🔸 उम्र: 37 वर्ष
🔸 पता: ग्राम निठारी, सेक्टर 31, थाना सेक्टर 20, नोएडा, गौतमबुद्धनगर
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के सभी कारणों का पता लगाया जा सके और आगे की कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

