Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा जोन की ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने मेरठ से हथियार लाकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग पिछले चार साल से इस अवैध धंधे में संलग्न था। पुलिस ने इस कार्रवाई में बदमाशों के कब्जे से छह विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।
आपराधिक इतिहास
पकड़े गए बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने में जुट गई है, जिन्होंने आरोपियों से हथियार खरीदे थे। यह जानकारी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है ताकि वे इस अवैध नेटवर्क को और भी उजागर कर सकें।
पहचान और गिरफ्तारी
डीसीपी ग्रेटर नोएडा, साद मियां खां ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान ऋषभ त्यागी और गौरव ठाकुर के रूप में हुई है। ऋषभ त्यागी मूल रूप से रबूपुरा के गांव जौनचाना का रहने वाला है, जहां उसकी गांव में रंजिश भी चल रही थी। इसी वजह से वह अपने पास पिस्टल रखता था।
अभियुक्तों का विवरणः
1.ऋषभ त्यागी पुत्र स्व0 विनोद त्यागी निवासी ग्राम जौनचाना, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता हरवीर मार्केट, कस्बा कासना, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
2.गौरव ठाकुर पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नगरिया गिरधर, थाना राजेपुर, जनपद फर्रूखाबाद – वर्तमान पता सोमवीर भाटी का मकान, ग्राम डाढ़ा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
सोशल मीडिया का उपयोग
बदमाशों ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर वायरल किया हुआ था, जिस पर लोग फोन करके हथियारों की डिमांड करते थे। जैसे ही डिमांड आती थी, आरोपी उस अनुसार पिस्टल सप्लाई करते थे।
कीमत और कार्रवाई
आरोपी पचास से एक लाख रुपये में एक पिस्टल बेचते थे। पुलिस का कहना है कि टशनबाजी के लिए जिन लोगों ने आरोपियों से पिस्टल खरीदी है, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जो अवैध हथियारों के कारोबार को रोकने में मददगार साबित होगी।