Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: फेज दो कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रात के अंधेरे में कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया।
चोरी का माल और हथियार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से चोरी की सात एल्युमीनियम प्लेट (शीट), तीन एल्युमीनियम पाइप, एक एल्युमीनियम फ्रेम और चोरी किए गए सामान को बेचकर कमाए गए 30,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल होने वाली एक वेगनआर कार, एक पिकअप गाड़ी और एक देशी तमंचा व कारतूस भी जब्त किए हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कंपनियों में चोरी के आरोप में विनेश, जफर, आकाश, सचिन और अब्दुल गनी को गिरफ्तार किया है। ये सभी बदमाश वर्तमान में फेज दो के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास किराए के कमरे में रह रहे थे। मुठभेड़ के दौरान विनेश नामक बदमाश को गोली लगी है।
रेकी के बाद देते थे चोरी को अंजाम
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह एक संगठित गिरोह है जो एनसीआर क्षेत्र में रात के समय कंपनियों को निशाना बनाता था। बदमाश पहले कंपनियों की रेकी करते थे और फिर चोरी की योजना बनाते थे। चोरी के दौरान, गिरोह का एक सदस्य कंपनी के बाहर गाड़ी में बैठकर आता-जाता लोगों पर नजर रखता था। माल चोरी करने के बाद वे उसे गाड़ी में भरकर ले जाते थे।
कबाड़ियों को बेचते थे चोरी का माल
पकड़े गए बदमाश चोरी किए गए माल को धीरे-धीरे कबाड़ियों को औने-पौने दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। ये बदमाश बुलंदशहर, नोएडा और अलीगढ़ जैसे विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं और नोएडा में अलग-अलग किराए के कमरों में रहते थे। चोरी करते समय वे पीली पट्टी वाले (कॉमर्शियल) वाहनों का इस्तेमाल करते थे, ताकि पुलिस को शक न हो। पुलिस ने बताया कि विनेश पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।