ग्रेटर नोएडा में जलाशयों की व्यापक सफाई का महाअभियान 9 मई से, विस्तृत शेड्यूल और हेल्पलाइन नंबर जारी

A massive campaign for the comprehensive cleaning of water bodies in Greater Noida will begin from May 9, detailed schedule and helpline number released

Partap Singh Nagar
0 Min Read
ग्रेटर नोएडा में जलाशयों की व्यापक सफाई का महाअभियान 9 मई से, विस्तृत शेड्यूल और हेल्पलाइन नंबर जारी

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक व्यापक भूमिगत जलाशय सफाई अभियान की घोषणा की है। यह महत्वपूर्ण अभियान 9 मई को संकल्प सोसाइटी से शुरू होकर 27 जुलाई तक चलेगा। प्राधिकरण ने इस पूरे अभियान के लिए तिथिवार विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है, ताकि नागरिक事前に सूचित रहें और आवश्यक प्रबंध कर सकें।

अभियान का उद्देश्य: दूषित जल की शिकायतों का समाधान

दरअसल, पिछले कुछ समय से विभिन्न बिल्डर सोसाइटियों से दूषित पानी की सप्लाई की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री एनजी रवि कुमार ने जल विभाग को तत्काल सभी भूमिगत जलाशयों की चरणबद्ध तरीके से सफाई कराने के कड़े निर्देश दिए। इसी के अनुपालन में जल विभाग ने यह विस्तृत कार्य योजना तैयार की है।

सफाई का शेड्यूल और प्रभाव: क्या रखें ध्यान

जल विभाग द्वारा जारी तिथिवार शेड्यूल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा, जिससे निवासियों को अपने क्षेत्र में सफाई की तिथियों की सटीक जानकारी मिल सके। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि जिस दिन संबंधित क्षेत्र के जलाशय की सफाई होगी, उस दौरान पानी का प्रेशर कम रह सकता है। नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए, यदि कहीं पानी नहीं पहुंचता है, तो टैंकर मंगवाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए जल विभाग ने संपर्क नंबर भी जारी किए हैं।

निवासियों और बिल्डरों से अपील: सहयोग और पूर्व तैयारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) सुश्री प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के सभी निवासियों से अपील की है कि वे जलाशयों की सफाई के दौरान पानी का प्रेशर कम रहने की संभावना को देखते हुए पहले से ही ड्रम आदि में पानी स्टोर कर लें। उन्होंने पानी की खपत कम करने और सफाई कार्य के दौरान प्राधिकरण का पूर्ण सहयोग करने का भी आग्रह किया है। इसके साथ ही, प्राधिकरण ने सभी बिल्डरों और अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) को भी पत्र लिखकर उनके सोसाइटी परिसर में बने जलाशयों की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

भूमिगत जलाशयों की सफाई का विस्तृत शेड्यूल:

| तिथि | प्रभावित एरिया |

|—|—|

| 09 से 12 मई | संकल्प सोसाइटी |

| 14 से 16 मई | ओमीक्रॉन वन |

| 19 से 21 मई | ओमीक्रॉन वन ए, ईडब्ल्यूएस सोसाइटी |

| 22 से 25 मई | ओमीक्रॉन वन ए, जीएच-03 सोसाइटी |

| 27 से 29 मई | ओमीक्रॉन वन ए |

| 31 मई से 2 जून | लोटस वैली सोसाइटी |

| 04 से 06 जून | सेक्टर ज्यू फर्स्ट, ईडब्ल्यूएस सोसायटी |

| 09 से 11 जून | बीएचएस-16 सोसाइटी |

| 13 से 15 जून | सेक्टर म्यू-1 ईब्ल्यूएस सोसायटी |

| 17 से 19 जून | सेक्टर-36 और 37 |

| 22 से 24 जून | गामा वन, टू, बीटा वन, टू |

| 26 से 28 जून | अल्फा वन व टू |

| 30 जून से 2 जुलाई | डेल्टा वन, टू व थ्री |

| 04 से 06 जुलाई | ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स |

| 08 से 10 जुलाई | सेक्टर-10 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी |

| 13 से 15 जुलाई | चाई-फोर ईडब्ल्यूएस सोसाइटी |

| 17 से 19 जुलाई | एससी/एसटी हॉस्टल |

| 21 से 23 जुलाई | सेक्टर-3 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी |

| 25 से 27 जुलाई | बालक इंटर कॉलेज |

पानी की समस्या हेतु संपर्क सूत्र:

जलाशयों की सफाई के दौरान या किसी अन्य समय पानी से संबंधित किसी भी दिक्कत की स्थिति में ग्रेटर नोएडा के निवासी निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100, और 8859285804।

एसडीएस एनआरआई सिटी में जल कनेक्शन की सौगात बुधवार से

एक अन्य महत्वपूर्ण विकास में, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी और एनआरआई सिटी को जलापूर्ति करने की तैयारी पूरी कर ली है। बिल्डर द्वारा हाल ही में प्राधिकरण में जल कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया था। सीईओ श्री एनजी रवि कुमार के निर्देशों पर एसीईओ सुश्री प्रेरणा सिंह ने वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश कुमार गौतम के नेतृत्व में जल विभाग की टीम को एसडीएस एनआरआई रेजीडेंसी और एनआरआई सिटी भेजकर कनेक्शन दिए जाने की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए। मंगलवार को टीम ने मौके का दौरा किया और एओए से मिलकर जल कनेक्शन का कार्य शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया। इस कदम से एसडीएस एनआरआई सिटी में रहने वाले निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। वरिष्ठ प्रबंधक श्री राजेश गौतम ने बताया कि टाउनशिप में जल कनेक्शन के कार्य को पूरा करने के लिए संबंधित कॉन्ट्रैक्टर को निर्देशित कर दिया गया है और मौके पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *