Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यातायात दबाव कम करने के लिए अब एक नया और हाईटेक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। सांसद डॉ. महेश शर्मा की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस नए प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
यह नया एलिवेटेड एक्सप्रेसवे डीएनडी फ्लाईवे के पास सेक्टर-15ए से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा के परी चौक और फिर यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। यह पुश्ता रोड के समानांतर बनेगा, जो फिलहाल यूपी सिंचाई विभाग के अधीन है। मंत्री गडकरी ने साफ कहा कि यदि सिंचाई विभाग से मंजूरी मिल जाती है, तो एनएचएआई इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने के लिए पूरी ताकत से काम करेगा।
नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ता लोड, एयरपोर्ट के बाद और बढ़ेगा दबाव
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अभी प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन चलते हैं। लेकिन जैसे ही जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम पूरा होगा, वाहन दबाव कई गुना बढ़ जाएगा। ऐसे में एक अतिरिक्त एक्सप्रेसवे की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है।
ईस्टर्न पेरिफेरल और यमुना एक्सप्रेसवे के बीच इंटरचेंज की मांग
डॉ. महेश शर्मा ने एक और अहम सुझाव देते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजर रहे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को इंटरचेंज के ज़रिए जोड़ने की बात कही है। वर्तमान में आगरा और मथुरा से आने-जाने वाले वाहनों को लंबा चक्कर लगाकर परी चौक से होकर जाना पड़ता है। इंटरचेंज बनने से समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।
ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे इंटरचेंज को मिलेगी वर्ल्ड क्लास पहचान
सांसद ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज को वर्ल्ड क्लास बनाने का प्रस्ताव भी रखा। यह इंटरचेंज सीधे नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ता है, जहां देश-विदेश के यात्री आएंगे। गडकरी ने इस सुझाव को भी तुरंत स्वीकार करते हुए कहा कि एनएचएआई इसे आधुनिक और सुविधा-सम्पन्न बनाएगा।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। नए एलिवेटेड एक्सप्रेसवे के निर्माण से जहां ट्रैफिक लोड कम होगा, वहीं नोएडा एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ा जा सकेगा। अब सबकी निगाहें यूपी सिंचाई विभाग की मंजूरी पर टिकी हैं।