Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स (चरस) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और एक गोपनीय सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान शुभम कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसे 27 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन से पकड़ा गया।
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 03 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली चरस (हैश) बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त शुभम कुमार ने तस्करी के पीछे का जो मकसद बताया, वह चौंकाने वाला है। शुभम ने बताया कि वह जल्दी से अमीर बनना चाहता था और इसके लिए उसने ड्रग्स तस्करी का रास्ता चुना। वह अपने एक साथी ‘वैभव’ के साथ मिलकर पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर चरस खरीदता था। इसके बाद इस ड्रग्स को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाता था।
आरोपी ने खुलासा किया कि इस अवैध कमाई से प्राप्त धनराशि को वह शेयर मार्केट में निवेश करता था, ताकि वह जल्द से जल्द अमीर बन सके।
पहली सप्लाई देने आया था नोएडा
गिरफ्तार अभियुक्त शुभम कुमार मूल रूप से मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-04 स्थित आम्रपाली गोल्फ होम्स में रह रहा था। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी वैभव के कहने पर ही ड्रग्स (चरस) की यह खेप सप्लाई करने के लिए पहली बार नोएडा आया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह पकड़ा गया।
पुलिस अब उसके साथी वैभव के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी शुभम कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं (मु0अ0सं0-390/2025 धारा 8/20/29) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

