दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइकों को रौंदा, देवर-भाभी समेत तीन की दर्दनाक मौत; दो बच्चों की हालत नाजुक

A speeding tractor crushed two bikes on the Dankaur-Secunderabad road, tragically killing three people, including a brother-in-law and sister-in-law; two children are in critical condition.

Partap Singh Nagar
4 Min Read
दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बाइकों को रौंदा, देवर-भाभी समेत तीन की दर्दनाक मौत; दो बच्चों की हालत नाजुक

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़ : गौतम बुद्ध नगर के दनकौर-सिकंदराबाद रोड पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने कोहराम मचा दिया। कनारसी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो अलग-अलग बाइकों को रौंद दिया, जिन पर कुल पांच लोग सवार थे। इस दर्दनाक घटना में देवर-भाभी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।

शादी में जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ऊंची दनकौर निवासी 25 वर्षीय हीरालाल अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार थे। हीरालाल फास्टफूड का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा करते थे। रविवार सुबह वह अपनी 36 वर्षीय भाभी तुलसी, 12 वर्षीय भतीजी कुमकुम और 10 वर्षीय भतीजे देवा के साथ बुलंदशहर के वैर कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

जैसे ही वे कनारसी गांव के पास पहुंचे, सिकंदराबाद की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ड्यूटी से लौट रहे रेडियालॉजिस्ट को भी कुचला

इसी दौरान, ट्रैक्टर ने एक अन्य बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। दूसरी बाइक पर जुनेदपुर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय गौरव नागर सवार थे। गौरव एक निजी अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात थे और शनिवार रात की ड्यूटी करने के बाद सुबह अपने घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर की टक्कर से गौरव भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में तीन ने तोड़ा दम, चालक फरार

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पांच घायलों को जिम्स अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने हीरालाल, उनकी भाभी तुलसी और गौरव नागर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बच्चे कुमकुम और देवा की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें भर्ती कर लिया गया है।

आठ महीने पहले हुई थी गौरव की शादी

इस हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। परिजनों ने बताया कि गौरव नागर का विवाह महज आठ महीने पहले ही हुआ था। उनकी मौत की खबर के बाद से ही परिवार में गमगीन माहौल है। वहीं, हीरालाल और तुलसी की मौत से भी उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बाइक चला रहे हीरालाल ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि गौरव नागर ने हेलमेट नहीं पहना था। कोतवाली प्रभारी मुनेद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *