Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र स्थित ओमिक्रॉन-2 सोसायटी में पशु-पक्षियों की सेवा करने वाली एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरडब्ल्यूए (RWA) के कुछ पदाधिकारियों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
पीड़िता का आरोप: घर में घुसकर वीडियो बनाया, खाली करने की धमकी
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ओमिक्रॉन-2 निवासी कावेरी राणा पुत्री विक्रम सिंह ने बीती रात थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कावेरी राणा ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सोसायटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी कश्मीरा पहलवान, दीपक, गौरव भाटी, पूरन सिंह, अरविंद सिंह और कुछ अज्ञात लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और डरा-धमका रहे हैं।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों के इशारे पर पूरन सिंह उनके घर में जबरन घुस गए और घर का वीडियो बनाया। इसके साथ ही, उन्हें लगातार घर खाली करने की धमकी दी जा रही है। महिला का कहना है कि आरोपित पूरन सिंह समेत अन्य लोग उनके घर की रेकी भी करते रहते हैं।
मारपीट और तमंचा दिखाकर धमकी
शिकायत के अनुसार, जब महिला अपने घर से बाहर निकली, तो आरोपित गौरव भाटी ने उन्हें धक्का दिया और उनके मुंह पर जोर से घूंसा मारा, जिससे उनके होंठ और नाक से खून बहने लगा। जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की, तो गौरव ने कथित तौर पर तमंचा निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान, आसपास के लोगों के इकट्ठा होते ही गौरव मौके से भाग गया, लेकिन लोगों ने अरविंद को पकड़ लिया। मौके पर आए पूरन सिंह ने भी महिला को धमकाते हुए कहा कि कश्मीरा पहलवान से दुश्मनी उन्हें महंगी पड़ेगी और उन्हें तुरंत घर खाली कर देना चाहिए।
पीड़िता कावेरी राणा ने अपनी शिकायत में कश्मीरा पहलवान और उनके साथियों से अपनी जान को खतरा बताया है। थाना प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जाँच की जा रही है।

