शराब के नशे में नहाने गया युवक खेरली नहर में डूबा, दो दिन बाद मिला शव

A youth who went to take a bath in a drunken state drowned in the Kherli canal, his body was found two days later

Partap Singh Nagar
2 Min Read
शराब के नशे में नहाने गया युवक खेरली नहर में डूबा, दो दिन बाद मिला शव

Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के खेरली नहर में शनिवार को नहाने गए 22 वर्षीय युवक का शव राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने सोमवार को बरामद कर लिया। युवक की पहचान गौरव शर्मा के रूप में हुई है, जो मंडी श्याम नगर का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

नहर में दोस्तों के साथ नहाने गया था गौरव

पुलिस के अनुसार, गौरव शनिवार दोपहर करीब 3 बजे अपने तीन दोस्तों – आकाश, विजय और दीपक – के साथ चीरसी गांव के पास खेरली नहर में नहाने गया था। नहाने से पहले, चारों दोस्तों ने शराब पार्टी की थी। बताया जा रहा है कि नहाते समय गौरव गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।

पुलिस और गोताखोरों ने चलाया खोज अभियान

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद कासना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद ली और नहर में कई जगहों पर जाल भी लगाए। रविवार को भी खोजबीन जारी रही, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।

एनडीआरएफ ने बरामद किया शव

बाद में, खोज अभियान में एनडीआरएफ की दो टीमों और गोताखोरों को लगाया गया। रविवार को दिनभर सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह एक बार फिर एनडीआरएफ और गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की। दोपहर करीब 2 बजे, घटनास्थल से लगभग 50 मीटर दूर गौरव का शव बरामद हुआ।

दुर्घटना मान रही है पुलिस, जांच जारी

शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसीपी ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि परिजन मामले में शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!