गौतमबुद्धनगर में महिला की नृशंस हत्या के बाद मुठभेड़ में आरोपी घायल, चाकू व तमंचा बरामद

After the brutal murder of a woman in Gautam Budh Nagar, the accused was injured in an encounter, knife and pistol recovered

Partap Singh Nagar
2 Min Read
गौतमबुद्धनगर में महिला की नृशंस हत्या के बाद मुठभेड़ में आरोपी घायल, चाकू व तमंचा बरामद

 

Greater Noida News/ Bharatiya Talk News:  गौतमबुद्धनगर: यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान 37 वर्षीय शबनम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से लुहारली, थाना दादरी की निवासी थी और वर्तमान में हैबतपुर, थाना बिसरख में रह रही थी। शबनम की हत्या निर्माण विहार कॉलोनी में चाकू से गला रेतकर की गई थी।

मृतका के बेटे की शिकायत पर इकोटेक-3 थाने में मामला दर्ज किया गया (मु.अ.सं. 259/2025, धारा 103(1) बीएनएस)। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों का गठन किया और छानबीन शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध आरोपी चौगानपुर गोलचक्कर की ओर भागने की फिराक में है। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी मुकीम (38) ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से मुकीम घायल हो गया।

पूछताछ में सामने आया कि मृतका शबनम और आरोपी मुकीम आपसी रिश्ते में थे। लेकिन पारिवारिक दबाव और विवाद के कारण उसने हत्या को अंजाम दिया।

पुलिस ने मुकीम के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) और एक पल्सर मोटरसाइकिल (UP16DV5352) बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस आयुक्तालय गौतमबुद्धनगर के अनुसार, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *