सफीपुर से उठी ‘PDA’ की ललकार: दादरी में गुर्जर समाज के साथ अखिलेश यादव करेंगे महा-रैली, 142 विधानसभाओं के दिग्गजों ने भरी हुंकार

Samajwadi Party PDA Rally Dadri: अखिलेश यादव मार्च के पहले सप्ताह में दादरी में बड़ी रैली करेंगे। सफीपुर गांव में हुई बैठक में 30 जिलों के गुर्जर समाज के नेताओं ने भरी हुंकार।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
सफीपुर से उठी 'PDA' की ललकार: दादरी में गुर्जर समाज के साथ अखिलेश यादव करेंगे महा-रैली, 142 विधानसभाओं के दिग्गजों ने भरी हुंकार

 

ग्रेटर नोएडा/दादरी/ भारतीय टॉक न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के फॉर्मूले को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी अब पश्चिमी यूपी के गढ़ दादरी में एक विशाल शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली ‘विशाल पीडीए भाईचारा रैली’ के जरिए पार्टी गुर्जर समाज और सर्व समाज को एकजुट करने का संदेश देगी।

सफीपुर से उठी 'PDA' की ललकार: दादरी में गुर्जर समाज के साथ अखिलेश यादव करेंगे महा-रैली, 142 विधानसभाओं के दिग्गजों ने भरी हुंकार

सफीपुर गांव में बनी बड़ी रणनीति

रैली की तैयारियों को लेकर रविवार को ग्रेटर नोएडा के सफीपुर गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश के 30 जिलों से आए लगभग 135 विधानसभा क्षेत्रों के गुर्जर समाज के प्रभावशाली लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता रिटायर्ड डीएसपी श्री धर्मचंद जी ने की और संचालन देवेंद्र टाइगर एडवोकेट द्वारा किया गया।

गुर्जर समाज में राजनीतिक जागरूकता अभियान

बैठक में जानकारी दी गई कि अगस्त महीने से ही गुर्जर समाज के बीच राजनीतिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक 20 जिलों की 50 विधानसभा क्षेत्रों में ‘पीडीए चौपाल’ का सफल आयोजन किया जा चुका है। इसी अभियान के समापन और शक्ति प्रदर्शन के रूप में दादरी की यह ऐतिहासिक रैली आयोजित होगी।

प्रदेश भर के दिग्गजों का जमावड़ा

इस बैठक में मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, बरेली, अमेठी और गोरखपुर समेत प्रदेश के कोने-कोने से नेता पहुंचे। प्रमुख रूप से चौधरी इलम सिंह, उदयवीर सिंह, कुंवर देवेन्द्र सिंह, धर्मवीर खटाना, अबू बकर पवार, तौकीर गुर्जर, हसीब अहमद और राहुल नागर जैसे दिग्गज शामिल हुए।

गौतमबुद्ध नगर जिले से गजराज नागर (चेयरमैन), सुधीर भाटी, इंद्र प्रधान, नवीन भाटी, डॉ. विकास भाटी और अन्य स्थानीय नेताओं ने रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे:

बैठक में मेरठ से गौरव गुर्जर, हापुड़ से आनंद गुर्जर, बदायूं से उपदेश गुर्जर, आगरा से प्रहलाद गुर्जर, मथुरा से लखन गुर्जर और शाहजहांपुर से निसेमपाल गुर्जर समेत सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद रहे। स्थानीय स्तर पर बब्बल भाटी, सार्थक भाटी, कुलदीप भाटी और नेपाल कसाना ने व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *