नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शराब की खपत बढ़ी, एक साल में 1,922 करोड़ रुपये की पी गई

Alcohol consumption increased in Noida-Greater Noida, alcohol worth Rs 1,922 crore consumed in a year

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शराब की खपत बढ़ी, एक साल में 1,922 करोड़ रुपये की पी गई

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा, 4 अप्रैल: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरवासियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जमकर शराब का सेवन किया है। इस दौरान लोगों ने कुल 1,922 करोड़ रुपये की शराब पी डाली, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 188 करोड़ रुपये अधिक है। देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की बिक्री में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, आबकारी विभाग निर्धारित लक्ष्य का 83.57 प्रतिशत राजस्व ही हासिल कर सका है।

तीनों प्रकार की शराब की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 2.16 करोड़ लीटर देसी शराब, 1.50 करोड़ बोतल अंग्रेजी शराब और 4.49 करोड़ केन बीयर की बिक्री हुई थी। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह आंकड़ा बढ़कर 2.39 करोड़ लीटर देसी शराब, 1.60 करोड़ बोतल अंग्रेजी शराब और 5.32 करोड़ केन बीयर तक पहुंच गया। इस बार बीयर की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया, जो पिछले साल के मुकाबले 82.89 हजार केन अधिक है।

आबकारी विभाग ने हासिल किया 83.57 प्रतिशत राजस्व

सांकेतिक आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में देसी शराब की खपत में 10.6 प्रतिशत, बीयर की खपत में 9.5 प्रतिशत और अंग्रेजी शराब की बिक्री में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आबकारी विभाग ने 48,000 लीटर अवैध शराब जब्त की है और आबकारी अधिनियम के तहत 1,269 एफआईआर दर्ज करते हुए 282 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग अपने निर्धारित राजस्व लक्ष्य का 83.57 प्रतिशत हासिल करने में सफल रहा है।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!