Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो फैक्ट्रियों में चोरी करके माल कबाड़ियों को बेच देता था। इस मामले में पुलिस ने 6 शातिर चोरों (जिनमें से 4 मुठभेड़ में घायल हुए) और चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक ईको कार, वारदात में इस्तेमाल एक बुलेरो पिकअप, अवैध हथियार और चोरी का माल बरामद किया है।
चोरी की वारदात:
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी 2025 की रात को इन अभियुक्तों ने बिसरख क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग में स्थित बालाजी किचन इक्विपमेंट की फैक्ट्री में घुसकर एक ईको कार और अन्य मशीनें, उपकरण और लोहा चोरी कर लिया था। इस संबंध में फैक्ट्री मालिक की लिखित शिकायत पर बिसरख थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमों का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर 13 जनवरी 2025 को बीएलएस स्कूल के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद ईको कार को रोकने का प्रयास किया। कार सवारों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश शाहरुख और आकाश त्यागी घायल हो गए, जिनके कब्जे से चोरी की ईको कार और अवैध हथियार बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान कुछ बदमाश भागने में सफल रहे।
अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी:
14 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि फरार बदमाश एक बुलेरो पिकअप में पंचविहार कॉलोनी की तरफ आने वाले हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप सवारों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो और बदमाश मुनाफ और गुलजार घायल हो गए, जबकि दो अन्य बदमाश गोलू उर्फ अंकुश और आजाद को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बुलेरो पिकअप, चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद हुए।
कबाड़ी की गिरफ्तारी:
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे चोरी का माल हापुड़ के कबाड़ी इस्तकार को बेचते थे। पुलिस ने इस्तकार की दुकान पर छापा मारकर चोरी का माल बरामद किया और उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा:
पूछताछ में पता चला कि मुनाफ और आजाद पहले कबाड़ी की दुकान चलाते थे। दुकान बंद होने के बाद वे कबाड़ा खरीदने का काम करने लगे थे, जिसके दौरान वे बालाजी किचन इक्विपमेंट फैक्ट्री में आते-जाते थे। उन्होंने फैक्ट्री की रेकी कर अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई और पिकअप चालक गोलू को लालच देकर वारदात में शामिल किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
शाहरुख पुत्र आसमोहम्मद (घायल)
आकाश त्यागी पुत्र प्रदीप त्यागी (घायल)
मुनाफ पुत्र मुनव्वर (घायल)
गुलजार पुत्र फजरू (घायल)
गोलू उर्फ अंकुश पुत्र जयप्रकाश
आजाद पुत्र फजरू
इस्तकार पुत्र स्व. अजीज (कबाड़ी)
बरामदगी का विवरण:
चोरी की ईको कार
4 देशी तमंचे, कारतूस सहित
बुलेरो पिकअप (वारदात में इस्तेमाल)
चोरी के 5 बॉक्स लाइट
14 गैस के चूल्हे
अन्य मशीनें और उपकरण
आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त शाहरुख के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।