मां की डांट से नाराज छात्रा ने NTPC प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

Angry at her mother's scolding, a student jumped into the Ganga canal passing through NTPC Pyawali village, search continues

Partap Singh Nagar
3 Min Read
मां की डांट से नाराज छात्रा ने NTPC प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: जनपद गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। थाना जारचा के सिद्धिपुर गांव की रहने वाली कक्षा ग्यारह की छात्रा निकिता ऊर्फ निक्की ने मां की डांट से नाराज होकर प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में छलांग लगा दी। घटना शनिवार दोपहर की है और 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद छात्रा का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं। इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 मां की डांट से नाराज छात्रा ने NTPC प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी
मां की डांट से नाराज छात्रा ने NTPC प्यावली गांव से गुजर रही गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

घटना का विवरण: मां की डांट बनी कारण

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। सिद्धिपुर गांव निवासी राकेश कुमार की बेटी निकिता ऊर्फ निक्की को उसकी मां ने घर के रसोई के काम के लिए कहा था। कुछ दिन पहले निकिता की मां का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी थी। इस वजह से घर का काम संभालने की जिम्मेदारी निकिता पर आई। मां की डांट से नाराज निकिता गुस्से में घर से निकल गई और पड़ोस के प्यावली गांव में बहने वाली गंग नहर में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्रा को नहर में कूदते देख उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

पुलिस और एनडीआरएफ का तलाशी अभियान:

घटना की सूचना मिलते ही जारचा थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और छात्रा की तलाश शुरू कर दी। मोटरबोट की सहायता से नहर में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

परिजनों की चिंता:

अपनी बेटी के इस कदम से परिजन गहरे सदमे में हैं और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए चिंतित हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्रा का पता चल जाएगा।

पुलिस का बयान: जांच और तलाश जारी

थाना जारचा पुलिस के अनुसार, घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने बताया कि निकिता के नहर में कूदने की वजह मां से हुई मामूली कहासुनी थी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पूरे प्रयास के साथ तलाश में जुटी हैं। साथ ही, आसपास के गांवों में भी यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि कहीं छात्रा नहर से बाहर निकलकर कहीं और तो नहीं चली गई। हालांकि, अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!