Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर, अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक तक सड़क के किनारे लगे अवैध खोखों, ठेलियों और अस्थायी दुकानों को हटाया। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 12 ठेली-पटरियों को जब्त कर लिया गया।
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) मुकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों के किनारे अवैध रूप से ठेली-पटरी लगने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन कब्जों के कारण यातायात प्रवाह बाधित होता था, जिससे जाम की स्थिति बनती थी और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सीईओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह अभियान वरिष्ठ प्रबंधक सन्नी यादव के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें मैनेजर शुभांगी तिवारी, सहायक मैनेजर नरेश गुप्ता और अर्बन सर्विसेज विभाग की पूरी टीम शामिल रही। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों और ठेलियों को तत्काल हटाया और दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी।
श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और किसी भी परिस्थिति में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि वे स्वयं अपने कब्जे हटा लें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा की जाने वाली कार्रवाई में होने वाले नुकसान के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

