Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा प्राधिकरण ने न्यू नोएडा क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अतिक्रमण और अवैध निर्माण को रोकने के लिए सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत प्राधिकरण ने दो लेखपालों की नियुक्ति करते हुए उन्हें 80 गांवों की निगरानी का जिम्मा सौंपा है। अब हर हफ्ते की रिपोर्ट तैयार कर प्राधिकरण को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
न्यू नोएडा क्षेत्र में आने वाले 80 गांवों में बुलंदशहर जिले के 60 और दादरी के 20 गांव शामिल हैं। इन क्षेत्रों में मास्टर प्लान-2041 के तहत विकास कार्य शुरू होने की तैयारी है, लेकिन जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया से पहले ही कई जगहों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण शुरू हो चुका है। स्थानीय लोग आबादी दिखाने के लिए खेतों में मकान और अन्य निर्माण कर रहे हैं ताकि भविष्य में उन्हें मुआवजा मिल सके।
इन गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्राधिकरण ने लेखपाल राजेश शर्मा और मनोज कुमार दुबे की तैनाती की है। दोनों को 40-40 गांवों की जिम्मेदारी दी गई है। वे हर सप्ताह क्षेत्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे और अवैध निर्माण से संबंधित जानकारी प्राधिकरण को देंगे। इसके अलावा, वे न्यायालय में चल रहे भूमि विवादों और राजस्व कर्मचारियों से समन्वय बनाकर अतिक्रमण को रोकने में भी भूमिका निभाएंगे।
प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर के अनुसार, अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग, निर्माण और जमीनों की अनधिकृत बिक्री को गंभीरता से लिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन को पत्र भेजकर संगठित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। साथ ही, प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचकर भी निर्माण रोकने की कार्रवाई कर सकती है।
न्यू नोएडा का सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने निगरानी की प्रक्रिया को मजबूत किया है। यह कदम अवैध कब्जों पर समय रहते नियंत्रण पाने और आगामी अधिग्रहण व विकास कार्यों को बाधारहित बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।