बागेश्वर धाम सरकार बुराड़ी दिल्ली कथा सितंबर 2024 की पूर्ण जानकारी | Bageshwar Dham Sarkar Delhi Katha 2024 Complete Information
बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश मैं स्थित छतरपुर जिले के गढ़ा गांव मैं स्थित है । जिसकी ख्याती देश ही नहीं बल्कि अब विदेशों मैं भी है ।
बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीशवर पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी है , जिनको सभी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते है । जो की बागेश्वर बालाजी महाराज की कृपा से सभी भक्तों के संकटों को दूर करते है । आइए जानते है बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली बुराड़ी मैं कब से कब तक श्री हनुमंत कथा करेंगे ।
बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली हनुमंत कथा कब से कब तक करेंगे | Bageshwar Dham Sarkar Delhi Hanumant Katha Date And Time
दिल्ली मैं स्थित बुरारी मैं श्री बागेश्वर धाम सरकार आ रहे है और वह पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा को सभी भक्तों को सुनाएंगे । बागेश्वर धाम सरकार ने बताया की वह 7 सितंबर दिन शनिवार से हनुमंत कथा का आरंभ करेंगे और 11 सितंबर दिन बुधवार को कथा का समापन होगा ।
Divya Darbar | दिव्य दरबार
जानकारी के अनुसार दिव्य दरबार 9 सितंबर दिन सोमवार को लगेगा। जिसमे गुरु जी प्रेत दरबार भी लगा सकते है । ओर अर्जी दरबार तो लगेगा ही ।
कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा ।
कथा का आयोजन दिल्ली के बुरारी मैं निरंकारी ग्राउंड मैं होगा ।