Bageshwar Dham Delhi Hanumant Katha 7 Sep 2024 To 11 Sep 2024| बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली कथा की पूरी जानकारी

2 Min Read

बागेश्वर धाम सरकार बुराड़ी दिल्ली कथा सितंबर 2024 की पूर्ण जानकारी | Bageshwar Dham Sarkar Delhi Katha 2024 Complete Information

पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज (गुरु जी)

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश मैं स्थित छतरपुर जिले के गढ़ा गांव मैं स्थित है । जिसकी ख्याती देश ही नहीं बल्कि अब विदेशों मैं भी है ।

बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीशवर पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी है , जिनको सभी बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जानते है । जो की बागेश्वर बालाजी महाराज की कृपा से सभी भक्तों के संकटों को दूर करते है । आइए जानते है बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली बुराड़ी मैं कब से कब तक श्री हनुमंत कथा करेंगे ।

बागेश्वर धाम सरकार दिल्ली हनुमंत कथा कब से कब तक करेंगे | Bageshwar Dham Sarkar Delhi Hanumant Katha Date And Time

बागेश्वर बालाजी महाराज

दिल्ली मैं स्थित बुरारी मैं श्री बागेश्वर धाम सरकार आ रहे है और वह पांच दिवसीय श्री हनुमंत कथा को सभी भक्तों को सुनाएंगे । बागेश्वर धाम सरकार ने बताया की वह 7 सितंबर दिन शनिवार से हनुमंत कथा का आरंभ करेंगे और 11 सितंबर दिन बुधवार को कथा का समापन होगा ।

Divya Darbar | दिव्य दरबार 

जानकारी के अनुसार दिव्य दरबार 9 सितंबर दिन सोमवार को लगेगा। जिसमे गुरु जी प्रेत दरबार भी लगा सकते है । ओर अर्जी दरबार तो लगेगा ही ।

कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा ।

कथा का आयोजन दिल्ली के बुरारी मैं निरंकारी ग्राउंड मैं होगा ।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version