बागेश्वर धाम से गुरु मंत्र दीक्षा कैसे ले | Bageshwar Dham Guru Mantra Diksha

6 Min Read
बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी

बागेश्वर धाम सरकार से गुरु मंत्र दीक्षा कैसे ले | Bageshwar Dham Guru Mantra Diksha

सभी भक्तों को जय श्री सीताराम ।

जो भक्त या साधक भगवान को पाना चाहते है या फिर साधना मार्ग मैं आगे बढ़ना चाहते है , तो ऐसे भक्तों के लिए सर्वप्रथम अपने जीवन मैं गुरु का बहुत बड़ा महत्व होता है ।

गुरु ही होते है जो अपने शिष्य को ज्ञान से भरपूर भर देते है । ओर भगवान तक पहुंचने का सहज ओर सरल मार्ग दिखा देते है । आज हम जानेंगे की बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी से किस प्रकार दीक्षा प्राप्त कर सकते है । ओर गुरु धारण करने से पहले किन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ।

गुरु दीक्षा से पहले गुरु के प्रति समर्पण | Bageshwar Dham Guru Mantra Diksha

Bageshwar Dham Sarkar

अपने जीवन मैं अगर आपने गुरु दीक्षा का मन बना लिया है , तो सर्वप्रथम आपको यह निश्चित कर लेना चाहिए की आप कोन से इष्ट के भक्त है । उधारण के लिए ( श्री हरि, शिव जी , माता जी ) उसी के अनुसार आपको जीवन मैं भी गुरु का चयन ओर उनके प्रति पूर्ण समर्पण भाव कर लेना चाहिए।

गुरु  ओर अपने आराध्य इष्ट पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए । उनके प्रति सदैव समर्पण भाव रखना चाहिए । आइए अब जानते है गुरु दीक्षा लेने से पहले क्या नियम अपना लेने चाहिए ।

गुरु दीक्षा लेने से पहले ये नियम अवश्य अपना ले | Bageshwar Dham Guru Mantra Diksha

साधक को गुरु दीक्षा लेने से पहले कुछ नियम अवश्य धारण कर लेने चाहिए।

  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त मैं उठने की आदत , (4 से 5 के बीच मैं सुबह उठ जाना चाहिए) ।
  • कम से कम रोजाना 1 से 2 घंटे सिद्ध आसन या फिर पद्मासन पर ध्यान करें।
  • योग 1 घंटे अवश्य करना चाहिए। इससे स्वास्थ्य भी सही रहता है एवम इंद्रियां कम विचलित होती है ।
  • लहसुन , प्याज, मांस, मदिरा, का सेवन पूर्णतः बंद कर देना चाहिए । (यह आपके जीवन मैं विष का काम करेंगी )
  • परायी स्त्री को गलत दृष्टि से नही देखना चाहिए । ( यह महाघोर अपराध होता है )
  • झूठ का त्याग , सिर्फ सत्य को अपना लो ।

इस प्रकार साधक को नियम अवश्य गुरु दीक्षा से पहले अपना लेने चाहिए । आइए अब जानते है श्री बागेश्वर धाम सरकार जी से किस प्रकार गुरु दीक्षा लेने के सौभाग्य प्राप्त हो ।

बागेश्वर धाम सरकार के द्वारा गुरु मंत्र दीक्षा| Bageshwar Dham Guru Mantra Diksha

बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी

बागेश्वर धाम सरकार जो की श्री सीताराम भगवान एवम बालाजी महाराज के परम भक्त ओर उनके प्रिय भी है । उनके गुरु देव साक्षात श्री जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज है ।  जिन्होंने श्री राम मंदिर बनवाने हेतु साक्ष्य प्रस्तुत किए थे ।

बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी दीक्षा धाम पर भी देते है ओर जहा भी वह कथा वाचन करते है , उस स्थान पर भी गुरु दीक्षा मंत्र देते है ।

धाम पर अगर गुरु दीक्षा लेनी है तो आपको धाम पर जाकर पहले  रजिस्ट्रेशन करवाना होगा । तत्पश्चात आपको एक दीक्षा की पर्ची मिलेगी । उस पर्ची पर दीक्षा की समय तिथि लिखी होती है । पर्ची पर वह सामग्री भी लिखी होती है जो दीक्षा के समय पर लानी होती है । जैसे तुलसी माला, रुद्राक्ष माला, गंगाजल, चंदन , फल फूल, मिठाई , इत्यादि । फिर आपको उसी तिथि पर धाम पर पर्ची लेकर जाना होगा दीक्षा वाले दिन ओर आपको गुरु जी द्वारा दीक्षा मंत्र मिल जायेगा ।

जो धाम से अलग कथा मैं दीक्षा लेना चाहते है उनको कथा पंडाल मैं बने कार्यालय मैं जाकर संपर्क करना होता है । वहा पर दीक्षा की तिथि आपको बताई जाती है और पर्ची पर ही आपका रजिस्ट्रेशन होता है । वहा भी आपको तिथि समय ओर स्थान की जानकारी दे दी जायेगी आप उस दिन दीक्षा के लिए पहुंच सकते है ।

ध्यान देने योग्य बात ( कथा मैं गुरु जी शिष्य संख्या को निर्धारित करते है , की कितने शिष्यों को दीक्षा दी जायेगी । अगर संख्या रजिस्ट्रेशन की ज्यादा हो जाती है तो आपकी पर्ची नहीं बन पाएगी। इससे आप नाराज ना होए अगली कथा का इंतजार करे या धाम पर जब भी दीक्षा दी जाए उसमे आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है )

बागेश्वर गुरु दीक्षा मंत्र की पर्ची ओर गुरु दीक्षा पूर्णतः निशुल्क है ।

आप सभी भक्तों को जानकारी देना चाहेंगे की गुरु जी द्वारा दीक्षा बिलकुल निशुल्क दी जाती है । रजिस्ट्रेशन की पर्ची एकदम निशुल्क होती है । कोई भी अगर आपसे दीक्षा के नाम पर या पर्ची बनवाने के नाम पर कोई शुल्क या दक्षीणा मांगता है , तो आप उसकी शिकायत कार्यालय मैं अवश्य करवाए ।

बहुत से लोग अफवाह फेलाते है की गुरु दीक्षा पैसों मैं मिल रही है । परंतु यह एकदम अस्त्य है । कुछ लोग गुरु जी से जलते है वह इस प्रकार की अफवाह फेलाते है ।

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version