बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी 9 दिन करेंगे मौन साधना | Bageshwar Dham Navratri 2024 Sadhna

विशाल भगत जी
3 Min Read

बागेश्वर धाम सरकार नवरात्र मौन साधना | Bageshwar Dham Sarkar Navratri 2024

बागेश्वर धाम सरकार गुरु जी इस समय गया जी बिहार मैं पितृपक्ष की पूजा करवा रहे है । गुरु जी गया जी मैं पांच दिन के लिए आए थे । कथा तो भव्य ओर विशाल होनी थी , परंतु बिहार सरकार ने प्रोटोकॉल की वजह से कथा की आज्ञा नहीं दी ।

बागेश्वर बालाजी

 

क्योंकि भीड़ की मात्रा बहुत अधिक थी , ओर बिहार मैं गुरु जी के पगला भक्त भी काफी संख्या मैं है । जिससे भीड़ का अनुमान 15 लाख की संख्या को पार कर सकता था ।

गया जी से गुरु जी सीधे धाम पर पहुंचे ।

गया जी मैं लगभग  200 भक्त परिवार  पितृ पक्ष की पूजा मैं शामिल हुए । जो भक्त पूजा मैं शामिल थे उन्होंने पहले से ही रजिस्ट्रेशन धाम पर जाकर करवा लिया था । गुरु जी ने सभी भक्तों के संशय भी प्रश्नोत्रि के माध्यम दूर किए ।

गुरु जी गया मैं पितृ पक्ष की पूजा करवाने के बाद सीधे बागेश्वर बालाजी के चरणों मैं पहुंचेंगे । क्योंकि सरकार नवरात्र मैं 9 दिन की मौन साधना मैं रहेंगे , उससे पहले उनको धाम पर पहुंचकर व्यवस्था को भी देखना है ।

नवरात्रि मौन साधना कब से कब तक रहेगी | Bageshwar Dham Navratri Maun Sadhna Jankari

Bageshwar Dham

गुरु जी नवरात्रि साधना का आरंभ प्रतिपदा तिथि से आरंभ करेंगे जो की 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रही है । तथा मौन साधना का समापन नवरात्रि की महानवमि तिथि पर होगा ।

मंगलवार को लग सकता है महादिव्य दरबार बिना टोकन वाला | Bageshwar Dham Mahadivya Darbar

दिव्य दरबार मैं गुरु जी बागेश्वर बालाजी ओर संन्यासी बाबा की कृपा से सभी के संकटों को दूर करते है । जिनकी पर्चा बन जाता है उनको 21 पेशी करनी अनिवार्य होती है । मास मदिरा लहसुन प्याज का त्याग करना होता है ।

गुरु जी महादिव्य दरबार मंगलवार दिनांक 1 अक्टूबर को लगा सकते है । क्योंकि काफी भक्त लोग आशा लेकर धाम पर आते है । गुरू जी  सभी भक्तों की सामूहिक अर्जी भी लगाते है।

 

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!