नोएडा के ‘पार्क’ में संभलकर! कपल्स की फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने वाले ‘एर्टिगा गैंग’ का पर्दाफाश; पुलिस ने दबोचे 3 शातिर लुटेरे

Be careful in Noida's 'parks'! The 'Ertiga gang' that blackmailed couples by taking their photos has been busted; police have arrested three vicious robbers.

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा के 'पार्क' में संभलकर! कपल्स की फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने वाले 'एर्टिगा गैंग' का पर्दाफाश; पुलिस ने दबोचे 3 शातिर लुटेरे

 

Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-58 पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-62 स्थित जेपी कॉलेज रोड के पास घेराबंदी कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रितेश (शाहजहांपुर), गजेंद्र सोलंकी (गाजियाबाद) और पवन उर्फ गुंडी (बरेली) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्नैचिंग किए हुए विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा .315 बोर, दो अवैध चाकू और अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली सफेद रंग की एर्टिगा कार (UP-27-CT-0349) बरामद की है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब ये अपराधी किसी नई घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

ब्लैकमेलिंग और स्नैचिंग का अनोखा ‘मोडस ऑपेरंडी’

पकड़े गए बदमाशों से हुई पूछताछ में अपराध करने के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा हुआ है। ये अभियुक्त अपनी एर्टिगा कार में सवार होकर नोएडा और एनसीआर के विभिन्न पार्कों में जाते थे, जहाँ ये वहां बैठे कपल्स की छुपकर फोटो खींच लेते थे। इसके बाद फोटो सार्वजनिक करने और परिजनों को बताने की धमकी देकर ये कपल्स को डराते-धमकाते थे और उनसे मोबाइल फोन व नकदी लूट लेते थे। इतना ही नहीं, रात के समय ये सड़कों पर अकेले जा रहे व्यक्तियों, विशेषकर डिलीवरी बॉयज को अपना निशाना बनाते थे। हाल ही में 20 दिसंबर की रात को इन्होंने सेक्टर-62 के पास एक जोमैटो डिलीवरी बॉय से मोबाइल छीना था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। छीने गए मोबाइल फोन को ये गिरोह दिल्ली के बाजारों में बेचकर आपस में पैसे बांट लेता था।

शातिर अपराधियों के खिलाफ कानूनी शिकंजा

गिरफ्तार अभियुक्तों में से पवन उर्फ गुंडी और गजेंद्र सोलंकी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और ये बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके विरुद्ध थाना सेक्टर-58 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं जैसे 304(2), 315(2), 315(5) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस टीम अब इनके अन्य साथियों और पिछले आपराधिक इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है। बरामदगी के आधार पर इन पर कानूनी शिकंजा और कड़ा कर दिया गया है। मीडिया सेल पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, इस गिरोह की गिरफ्तारी से क्षेत्र में स्नैचिंग और ब्लैकमेलिंग की घटनाओं में प्रभावी कमी आएगी और जनता में सुरक्षा का भाव मजबूत होगा।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *