बीटा-1 RWA चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा और मोहित नागर में मुकाबला, पहली बार मतदान से होगा RWA का गठन ,रविवार को होगा मतदान

Beta-1 RWA elections: Competition between Sangeeta Sharma and Mohit Nagar for the post of president, RWA will be formed through voting for the first time, voting will be held on Sunday

Partap Singh Nagar
2 Min Read
बीटा-1 RWA चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा और मोहित नागर में मुकाबला, पहली बार मतदान से होगा RWA का गठन ,रविवार को होगा मतदान

Greater Noida News /भारतीय टॉक न्यूज़:  बीटा-1 सेक्टर में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के गठन की पुरानी परंपरा इस बार टूटने जा रही है। अब तक सर्वसम्मति से माला पहनाकर RWA का गठन होता आया था, लेकिन सेक्टर के निवासियों के विरोध और लंबी लड़ाई के बाद इस साल पहली बार चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारिणी चुनी जाएगी। मतदान की तिथि 31 अगस्त, रविवार, निर्धारित की गई है, जिसको लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर मुकाबला

इस चुनाव में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। अध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा और मोहित नागर के बीच मुकाबला है, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर विपिन कुमार भाटी और राधेश्याम अकेला आमने-सामने हैं। सेक्टर के कुल 490 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इन दो प्रमुख पदों के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनेंगे। चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है और प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

कई पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

हालांकि, चुनाव केवल दो पदों के लिए हो रहा है, क्योंकि अन्य प्रमुख पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। महासचिव पद पर हरेंद्र भाटी, उपाध्यक्ष पद पर राजवीर और सचिव पद पर ओम प्रकाश शर्मा का चयन बिना किसी के ही हो गया है।

मतदान प्रक्रिया

मतदान प्रक्रिया बीटा-1 सेक्टर के बारात घर में संपन्न होगी। वोटिंग का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रखा गया है। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू की जाएगी और परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव को लेकर सेक्टर के निवासियों में खासा उत्साह है, क्योंकि वे पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अपनी RWA का गठन करने जा रहे हैं।

 

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *