Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हाल ही में आयोजित व्यावसायिक भूखंडों की ई-नीलामी योजना को जबरदस्त सफलता मिली है। बुधवार को हुई इस ई-नीलामी में 9 भूखंडों के लिए विभिन्न कंपनियों और निवेशकों ने ऊंची बोलियां लगाई, जिससे प्राधिकरण को करीब 75 करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ है।
ऊंची बोली का रिकॉर्ड
इस ई-नीलामी में शामिल 38 आवेदकों ने विभिन्न भूखंडों पर प्रतिस्पर्धात्मक बोलियां लगाईं। खास बात यह रही कि सेक्टर अल्फा-2 में स्थित 2580 वर्गमीटर के भूखंड पर 45,36,39,512 रुपये की बोली लगी, जो कि न्यूनतम मूल्य से 76 फीसदी अधिक है। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 में 10,600 वर्गमीटर का भूखंड 111 करोड़ 19 लाख 20 हजार 390 रुपये में बिका, जो न्यूनतम मूल्य से सिर्फ 5 फीसदी ज्यादा है।
ग्रेटर नोएडा बनाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट
इस बार के ई-नीलामी में ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में स्थित भूखंडों पर अधिक प्रतिस्पर्धा देखी गई। विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मुकाबले ग्रेटर नोएडा के भूखंडों की बोलियां कहीं अधिक ऊंची रही हैं।
भविष्य की योजना
प्राधिकरण की योजना के तहत 28 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रफल वाले 18 व्यावसायिक भूखंडों की ई-नीलामी की गई थी। इन भूखंडों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और क्षेत्रीय विकास में किया जाएगा। सफल आवेदकों को जल्द ही आवंटन पत्र सौंपा जाएगा।