नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹45 लाख की 11,000 लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन राज्यों की शराब पर चला बुलडोज़र

Big action by Noida Police: 11,000 liters of illegal liquor worth ₹45 lakh destroyed, bulldozers run on liquor from three states

Partap Singh Nagar
2 Min Read
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹45 लाख की 11,000 लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन राज्यों की शराब पर चला बुलडोज़र

Greater Noida News/ BT News: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 11,005 लीटर अवैध शराब को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट कर दिया। इस शराब की अनुमानित कीमत ₹45.23 लाख आंकी गई है। कार्रवाई “माल निरस्तीकरण अभियान” के तहत पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के सख्त निर्देशों पर की गई।

 नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ₹45 लाख की 11,000 लीटर अवैध शराब नष्ट, तीन राज्यों की शराब पर चला बुलडोज़र

शराब की किस्में और उनके स्रोत:

राज्य   –  शराब का प्रकार – जब्त मात्रा

उत्तर प्रदेश – देसी शराब – 755 लीटर

हरियाणा – अवैध देसी शराब- 1250 लीटर

अरुणाचल प्रदेश – अवैध अंग्रेजी शराब – 9000 लीटर

न्यायालय के आदेश से हुई विधिपूर्वक कार्रवाई

इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अंजाम दिया गया। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, एडीसीपी सेंट्रल, एसीपी प्रथम, और सेक्टर-63 थाना प्रभारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे। जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर शराब को मिट्टी में दबाकर नष्ट किया गया, ताकि दोबारा इसका कोई उपयोग न हो सके।

शराब माफियाओं को खुला संदेश

पुलिस का यह एक कड़ा संदेश है कि गौतमबुद्धनगर जिले में अवैध शराब की कोई जगह नहीं। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाई जाएगी और ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *