नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Big action by Noida Police: Illegal ganja worth Rs 20 lakh recovered, four smugglers arrested

Bharatiya Talk
3 Min Read
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 1 क्विंटल 2 किलो अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की गई दो स्विफ्ट डिजायर कारें बरामद की हैं। बरामद किए गए गांजे की बाजारी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

सैक्टर 82 कट भंगेल से हुई गिरफ्तारी

गुरुवार को नोएडा पुलिस ने सैक्टर 82 कट भंगेल के पास से चार तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुभाष मंडल उर्फ पिंटू, जीत चौधरी, लल्लन मंडल और अनुज शामिल हैं। इनमें से तीन आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है।

विशाखापट्टनम से आता था गांजा, एनसीआर में होती थी सप्लाई

गिरफ्तार तस्कर विशाखापट्टनम से उच्च गुणवत्ता वाला गांजा कम दाम में खरीदकर लाते थे और एनसीआर क्षेत्र में ऊंचे दामों पर फुटकर में बेचते थे। तस्करों ने गांजा लाने के लिए एक खास तरीका अपनाया था। वह नाइलोन के चौड़े पटों में गांजा छिपाकर लाते थे, ताकि यह सामान्य सामान जैसा दिखे और जांच के दौरान पकड़ में न आएं। इसके अलावा, वे ट्रेन से गांजा लाते थे और कम भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर उतरते थे, ताकि किसी को शक न हो।

पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम

इस बड़ी सफलता पर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।

तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से एनसीआर क्षेत्र में अवैध गांजा सप्लाई पर काफी हद तक रोक लगेगी। पुलिस ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!