नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पलक झपकते ही कर देते थे गायब

Big action by Noida Police: Two smart mobile thieves arrested in weekly market, used to make mobile phones disappear in the blink of an eye

Partap Singh Nagar
3 Min Read
नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पलक झपकते ही कर देते थे गायब

Noida News / BT News : फेज दो कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजारों और सब्जी मंडियों में लोगों के मोबाइल फोन चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल फोन, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो अक्सर इन बाजारों में चोरी की घटनाओं का शिकार होते थे।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान:

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान आकाश भाटी और रोहित भाटी के रूप में हुई है। ये दोनों बदमाश भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे साप्ताहिक बाजार और सब्जी-फल की मंडियों में सक्रिय रहकर लोगों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश में थी और आखिरकार उन्हें पकड़ने में सफलता मिली।

चोरी करने का तरीका:

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नियमित रूप से लगने वाली मंडियों और साप्ताहिक बाजारों में आने वाले लोगों पर नजर रखते थे। वे ऐसे ग्राहकों की तलाश में रहते थे जिनका ध्यान थोड़ा भी भटके। जैसे ही उन्हें मौका मिलता था, वे पलक झपकते ही मोबाइल फोन चुराकर गायब हो जाते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए ये सिर्फ व्हाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस उन्हें आसानी से ट्रेस न कर सके।

मोबाइल बेचने का ठिकाना नहीं:

आरोपियों ने यह भी बताया कि उनका कोई तय ग्राहक नहीं होता था। वे चोरी किए गए मोबाइल फोन को जहां भी ज्यादा कीमत मिलती थी, वहीं पर बेच देते थे। इस कारण पुलिस को चोरी हुए मोबाइलों को बरामद करने में काफी मुश्किल आती थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने पहले किन-किन लोगों को चोरी के मोबाइल बेचे हैं।

दोनों बदमाश बिसरख के रहने वाले:

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आकाश भाटी और रोहित भाटी दोनों ही बिसरख इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि क्या ये पहले भी किसी अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इस गिरफ्तारी से साप्ताहिक बाजारों में होने वाली मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *