ग्रेटर नोएडा धूम मानिकपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 4870 हेक्टेयर सरकारी जमीन से हटाया गया वर्षों पुराना कब्जा

Big action of the administration in Greater Noida Dhum Manikpur: Years-old occupation removed from 4870 hectares of government land

Partap Singh Nagar
2 Min Read
ग्रेटर नोएडा धूम मानिकपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 4870 हेक्टेयर सरकारी जमीन से हटाया गया वर्षों पुराना कब्जा

 

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी तहसील क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे भूमाफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

प्रशासन ने खसरा संख्या 2946 की लगभग 4870 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया, जो कि कृषि प्रशिक्षण संस्थान (एग्रीकल्चरल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के निर्माण के लिए आरक्षित है।

बीते कुछ वर्षों से इस जमीन पर अराजक तत्वों द्वारा अवैध निर्माण और खेती की गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने कई पक्के निर्माण ढहा दिए और जमीन को पूरी तरह से खाली कराया।

अधिकारियों के अनुसार, इस अतिक्रमण में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका भी जताई गई है, जिसे लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अब कोई भी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *