Vivo कंपनी में बड़ी सेंधमारी: 15 मोबाइल चोरी करने वाले तीन कर्मचारी गिरफ्तार, बरामदगी में पूरी खेप मिली

Big burglary in Vivo company: 3 employees arrested for stealing 15 mobiles, entire consignment recovered

Partap Singh Nagar
2 Min Read
Vivo कंपनी में बड़ी सेंधमारी: 15 मोबाइल चोरी करने वाले तीन कर्मचारी गिरफ्तार, बरामदगी में पूरी खेप मिली

Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: गौतमबुद्ध नगर में वीवो कंपनी के भीतर तीन कर्मचारियों द्वारा चल रही चोरी की साज़िश का पर्दाफाश हो गया है। थाना रबूपुरा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के मामले में तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे चोरी के सभी 15 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक ये कर्मचारी बीते तीन महीने से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, और कंपनी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे थे।

Vivo कंपनी की शिकायत पर FIR दर्ज

14 जुलाई को वीवो कंपनी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें नैतिक शर्मा, दीपक कुमार और शाहरूख खान नामक कर्मचारियों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था। शिकायत के आधार पर थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया।

निर्माणाधीन बिल्डिंग से हुई गिरफ्तारी

पुलिस जांच के दौरान 15 जुलाई को पार्क नंबर-5, पाकेट डी, सेक्टर-20 के पास एक निर्माणाधीन इमारत से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से वीवो कंपनी के चोरी किए गए 15 स्मार्टफोन बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि बरामदगी के बाद मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2) भी जोड़ी गई है, जो संगठित चोरी जैसे मामलों में लगाई जाती है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

1. शाहरूख पुत्र मोबीन खान

निवासी: ग्राम मिर्जापुर, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर

उम्र: 27 वर्ष

2. दीपक पुत्र डालचन्द

निवासी: गांव मानपुर, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़

उम्र: 24 वर्ष

3. नैतिक शर्मा पुत्र राकेश शर्मा

निवासी: गांव नगला फतेह, थाना अवागढ़, जिला एटा

उम्र: 27 वर्ष

Vivo, कंपनी मोबाइल चोरी,रबूपुरा थाना पुलिस कार्रवाई,कंपनी के कर्मचारी चोरी में शामिल,मोबाइल फोन बरामद,नोएडा वीवो चोरी केस,कर्मचारी गिरफ्तार मोबाइल चोरी,उत्तर प्रदेश मोबाइल चोरी खबर,वीवो स्मार्टफोन चोरी गैंग,मोबाइल चोरों की गिरफ्तारी

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *