GreaterNoida Farmer Protest : जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचे वकीलों ने किसानों को हर संभव कानूनी मदद का भरोसा दिलाया है। वकीलों के इस कदम से किसानों में नई उम्मीद जगी है।
किसानों का आभार: किसानों ने वकीलों के साथ मिलकर आंदोलन को मजबूत बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वकीलों का साथ इस आंदोलन के लिए बहुत जरूरी है।
प्रशासन का त्वरित कदम
समिति की सिफारिशें: किसानों की मांगों पर अमल करने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार ने इस रिपोर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं।
भूखंड आवंटन में तेजी: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 615 किसानों को भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
गांवों में शिविर: 3532 किसानों की पात्रता तय करने के लिए गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में किसानों से आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं।
लीज डीड की प्रक्रिया: लीजबैक के जिन प्रकरणों को शासन ने सही पाया है, उन किसानों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी कर इनकी लीज डीड कराने की तैयारी है।