बड़ी ख़बर: दादरी-खुर्जा के 80 गांवों में न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द, मुआवजा दर निर्धारण समिति गठित

Big news: Land acquisition for New Noida in 80 villages of Dadri-Khurja soon, compensation rate determination committee formed

Partap Singh Nagar
2 Min Read
बड़ी ख़बर: दादरी-खुर्जा के 80 गांवों में न्यू नोएडा के लिए जमीन अधिग्रहण जल्द, मुआवजा दर निर्धारण समिति गठित

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: दादरी से खुर्जा के बीच प्रस्तावित महत्वाकांक्षी दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन (न्यू नोएडा) के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इस परियोजना के लिए 80 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मुआवजा दरों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण समिति का गठन किया गया है, जिसकी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।

मुआवजा दर निर्धारण के लिए समिति:

जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए और किसानों को उचित मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की गई है। इस समिति में बुलंदशहर के जिलाधिकारी (डीएम) और बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (वीसी) को भी शामिल किया गया है। यह समिति जल्द ही बैठक कर मुआवजा दरों पर विस्तृत चर्चा करेगी और उन्हें अंतिम रूप देगी।

प्राधिकरण ने बजट को दी मंजूरी:

इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, प्राधिकरण ने शुक्रवार को आयोजित अपनी बोर्ड बैठक में जमीन अधिग्रहण के लिए आवश्यक बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह कदम जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को गति देने में सहायक होगा।

मुआवजा दर निर्धारण अंतिम चरण में:

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मुआवजा दरों को तय करने का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। समिति की बैठक के बाद इन दरों को आधिकारिक रूप से घोषित किया जा सकता है, जिससे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सकेगी।

समिति की आगामी बैठक:

मुआवजा दरों को अंतिम रूप देने के लिए गठित समिति की बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी संबंधित पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा ताकि किसानों के हितों का ध्यान रखा जा सके और अधिग्रहण प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संपन्न किया जा सके।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!