Greater Noida / भारतीय टॉक न्यूज़ : थाना बिसरख पुलिस ने मीडिया ट्रायल कर झूठी खबर छापने की धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पीड़ित पर हमले के बाद शुरू हुआ रंगदारी का खेल
पुलिस के अनुसार, 23 मार्च 2025 को एक व्यक्ति ने थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 दिसंबर 2023 को जब वह अपने प्रॉपर्टी कार्यालय से घर जा रहा था, तब उस पर अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया था। पीड़ित का इलाज उसके भाई द्वारा अस्पताल में कराया गया।
मीडिया ट्रायल की धमकी देकर मांगी गई रंगदारी
शिकायतकर्ता के अनुसार, 19 दिसंबर 2023 को आदित्य शर्मा नामक व्यक्ति ने उसे फोन कर उसकी कंपनी को बदनाम करने और हमले की घटना का मीडिया ट्रायल कर झूठी खबर छापने की धमकी दी। आदित्य ने खुद को और ट्राईसिटी के मालिक पंकज पराशर को रवि काना गैंग से जुड़ा हुआ बताते हुए खबर को पीड़ित के पक्ष में चलाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। डर के कारण पीड़ित ने परिजनों से बात कर चार लाख रुपये आदित्य शर्मा को दिए, जिसकी पुष्टि पंकज पराशर ने भी की।
किस्तों में वसूली गई रंगदारी
पैसे मिलने के बाद ट्राईसिटी पर पीड़ित के पक्ष में खबर चलाई गई। हालांकि, पंकज पराशर चार लाख रुपये से संतुष्ट नहीं हुआ और आदित्य के माध्यम से बाकी के पैसे और देने का दबाव बनाया। इसके बाद ट्राईसिटी पर खबर आई कि युवक ने दोस्त से खुद को गोली मरवाई। इस धमकी और खबर से डरकर पीड़ित ने 20 दिसंबर 2023 को दो लाख रुपये और आदित्य को दिए। इस संबंध में थाना बिसरख में धारा 386/506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने 24 मार्च 2025 को जलपुरा रोड पर चेकिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की ब्रेजा कार को रोकने का इशारा किया। कार चालक द्वारा गति कम न करने पर पुलिस टीम ने बैरियर की मदद से कार को रोका और चालक की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा के रूप में की।
आरोपी के कब्जे से हथियार और मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपी आदित्य शर्मा के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर सिल्वर कलर मय 04 जिंदा कारतूस, एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड-5 मोबाइल और एक एप्पल कंपनी का आईफोन बरामद किया है। आरोपी थाना बिसरख में दर्ज रंगदारी के मामले में वांछित था।
पूछताछ में रंगदारी मांगने की बात कबूली
पूछताछ में अभियुक्त आदित्य शर्मा ने बताया कि वह ट्राइसिटी के पत्रकार पंकज पाराशर के साथ काम करता है। पंकज पाराशर के कहने पर ही उसने पीड़ित और उसकी कंपनी को बदनाम करने के लिए पहले झूठी खबर चलाई और फिर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़ित द्वारा डर के कारण किस्तों में 6 लाख रुपये दिए गए।
आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले
अभियुक्त आदित्य शर्मा के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं:
– मु0अ0सं0-0204/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
– मु0अ0सं0-201/2025 धारा 386/506 भादवि थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी:
– एक पिस्टल .32 बोर सिल्वर कलर मय 04 जिंदा कारतूस
– एक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड-5 मोबाइल
– एक एप्पल कंपनी का आईफोन