बड़ी ख़बर : लुहारली टोल पर 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, जानें नई दरें

Big news: Travelling at Luharli toll will become expensive from April 1, know the new rates

Partap Singh Nagar
3 Min Read
बड़ी ख़बर : लुहारली टोल पर 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, जानें नई दरें

Dadri News/ भारतीय टॉक न्यूज़ : राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (जी.टी. रोड) पर स्थित लुहारली टोल प्लाजा से गुजरना 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही टोल शुल्क में 3.42 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। इस वृद्धि के बाद अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों को 5 रुपये से लेकर 25 रुपये तक अधिक टोल टैक्स देना होगा।

टोल शुल्क में 3.42 फीसदी की वृद्धि

लुहारली टोल प्लाजा के मैनेजर बजरंग सैनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर साल नए वित्तीय वर्ष में टोल शुल्क में संशोधन किया जाता है। इस साल यह बढ़ोतरी 3.42 प्रतिशत रहेगी, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वृद्धि से टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर असर पड़ेगा।

कार और हल्के वाहनों के लिए नई दरें

बढ़ी हुई दरों के अनुसार, अब कार और जीप जैसे हल्के वाहनों को लुहारली टोल पर 145 रुपये की जगह 150 रुपये टोल टैक्स देना होगा। इसी तरह, हल्के कॉमर्शियल वाहनों (Light Commercial Vehicles) के लिए टोल शुल्क 225 रुपये से बढ़कर 235 रुपये हो जाएगा।

बस और भारी वाहनों के लिए बढ़ा शुल्क

बस और ट्रक जैसे मध्यम आकार के वाहनों के लिए भी टोल शुल्क में वृद्धि की गई है। अब इन वाहनों को 465 रुपये की जगह 480 रुपये टोल टैक्स देना होगा। वहीं, बड़े कॉमर्शियल वाहनों के लिए यह शुल्क 710 रुपये से बढ़कर 735 रुपये हो गया है।

ओवरसाइज वाहनों पर भी पड़ेगा असर

सबसे ज्यादा असर ओवरसाइज वाहनों पर देखने को मिलेगा। इन वाहनों के लिए टोल शुल्क 915 रुपये से बढ़कर अब 940 रुपये कर दिया गया है। इस वृद्धि से माल ढुलाई करने वाले वाहनों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ेगा।

पिछले वर्ष भी हुई थी बढ़ोतरी

टोल मैनेजर बजरंग सैनी ने यह भी जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष में भी लुहारली टोल प्लाजा पर टोल शुल्क में लगभग चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इस साल लगातार दूसरी बार टोल शुल्क में वृद्धि होने से वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

 

यह भी देखे : 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!