ग्रेटर नोएडा में बड़े रैकेट का पर्दाफाश: 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

3 Min Read
ग्रेटर नोएडा में बड़े रैकेट का पर्दाफाश: 100 करोड़ के फर्जी लोन मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

 

Greater Noida News : थाना दादरी पुलिस ने फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड और लोन कराने वाले एक गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोविन्द सिंह (28) और विशाल चन्द्र सुमन (41) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 206 डेबिट और क्रेडिट कार्ड, 58 पासबुक, 40 आधार कार्ड, 40 पैन कार्ड, 70 चेक बुक, 35 प्लास्टिक के फोल्डर, 6 पे टी एम स्वाइप मशीन, 30 मोबाइल फोन और 2 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा, एक टाटा हैरियर कार भी जब्त की गई है। आरोपी अब तक अलग-अलग बैंकों को 100 करोड़ से अधिक का चूना लगा चुके हैं।

बैंक में खाते खुलवाने की प्रक्रिया

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आरवी नौर्थलैण्ड फ्लाई ओवर के पास सीएनजी पंप के करीब गिरफ्तार किए गए। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका एक साथी अमित कुमार सिंह (मृतक) था, जो इसी तरह के फर्जी लोन के मामलों में शामिल था। गोविन्द और विशाल ने बताया कि वे आधार कार्ड में रेंट एग्रीमेंट के आधार पर नाम और पता बदलकर कम्पनी मैफर्स फैशन प्रा0लि0 (अमित कुमार सिंह की कम्पनी) की पे स्लिप के आधार पर बैंक में खाता खुलवाते थे। इसके बाद वे बैंक में 6 से 9 महीनों के लिए मोटी रकम सैलरी के रूप में ट्रांसफर करते थे।

क्रेडिट कार्ड और लोन की धोखाधड़ी

अभियुक्तों ने कहा कि वे फर्जी पे स्लिप के आधार पर 40-50 लाख रुपये के लोन और 2-3 लाख रुपये के क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते थे। वे लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक ईएमआई को केवल 2-3 बार जमा करते थे, फिर पता बदल देते थे। जब बैंक कर्मचारी दिये गए पते पर संपर्क करते थे, तो उन्हें कोई नहीं मिलता।

कमीशन की मोटी रकम

इस पूरी प्रक्रिया के तहत, आरोपियों ने कई लोगों को लोन दिलवाने के नाम पर मोटी रकम भी दी, जबकि बाकी पैसे का उपयोग खुद किया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने अपने काम के अनुसार, हर लोन पास होने पर 4 से 5 लाख रुपये का कमीशन भी लिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Exit mobile version