Noida News / भारतीय टॉक न्यूज़: कोतवाली फेज-1 पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर पलक झपकते ही दोपहिया वाहनों का लॉक खोलकर उन्हें चुरा लेता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनकी निशानदेही पर 15 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। बरामद वाहनों में 11 मोटरसाइकिलें और 4 स्कूटी शामिल हैं।
नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली फेज-1 पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह टीम लगातार वाहन चोर गिरोहों पर नजर रख रही थी। शनिवार को टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर वाहन चोर एक चोरी की बाइक पर सवार होकर झुंडपुरा बॉर्डर की ओर आने वाले हैं।
इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने झुंडपुरा बॉर्डर पर घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ ही देर में बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद टीम ने उन्हें दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर-नौ स्थित जेजे कॉलोनी निवासी बंटी और नसीम उर्फ कंचन अंसारी के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि उनके पास से बरामद बाइक भी चोरी की थी, जिसे उन्होंने कुछ दिन पहले ही थाना फेज-1 क्षेत्र से चुराया था।
पुलिस की गहन पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वे एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जिसका सरगना बंटी है। यह गिरोह मास्टर चाबी की मदद से पार्किंग और सुनसान जगहों पर खड़े दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाता था। दोनों के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 18 मुकदमें दर्ज हैं, जो उनके शातिर अपराधी होने की पुष्टि करता है। उनकी गिरफ्तारी को नोएडा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के वाहनों के खरीदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।