Dadri News : दादरी में भगवान श्री राम के वंशज सूर्यवंशी राजाधिराज श्री श्री 108 महाराजा अग्रसेन जी की दो दिवसीय जयंती का कार्यक्रम शनिवार की शाम 11:00 बजे समाप्त हुआ। इस भव्य समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह 10 बजे महाराज अग्रसेन जी के हवन पूजन के साथ हुआ, जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा शाम 4:00 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
झांकियों का भव्य प्रदर्शन
शाम 7:00 बजे से महाराज अग्रसेन जी की सुंदर झांकियों का प्रदर्शन महाकाली के अखाड़े सूरज फार्म जीटी रोड से शुरू हुआ। यह झांकी अनाज मंडी, जारचा रोड, काठमण्डी, अयोध्या होते हुए रेलवे रोड रामा टॉकीज पर समाप्त हुई। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्र अलग-अलग घोड़े पर सवार होकर निकले, जिसे नगरवासियों ने उत्साह से देखा और सराहा।
वैश्य मिलन समारोह का आयोजन
अगले दिन शनिवार को मोहन कुंज धर्मशाला में शाम 7:00 बजे वैश्य समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और सांसद अतुल गर्ग जी अपने लव लश्कर के साथ उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में एकता की आवश्यकता है और हमें जागरूकता से कार्य करने की जरूरत है ताकि हम समाज में उचित स्थान प्राप्त कर सकें।
राजनीति में भागीदारी का महत्व
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि हमारी जनसंख्या के हिसाब से हमें राजनीति में उचित स्थान नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि हमारे समाज द्वारा धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है, लेकिन राजनीति में भी हमें सक्रियता से भाग लेना होगा।
समाज के प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अनुज मित्तल (जिला महामंत्री), मनोज गुप्ता (सेवा समिति के संयोजक), वरिष्ठ भाजपा नेता जग भूषण गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव सिंघल, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश गोयल, और अन्य प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में अग्रवाल बंधु इस समारोह में उपस्थित रहे, जो समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक है।