Dadri News : दादरी कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव बिसहाड़ा में दो परिवारों के तीन बच्चे अचानक गायब हो गए। शनिवार को घर से लापता हुए इन बच्चों की सूचना रविवार को पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों से मिली मदद
सूचना मिलते ही जारचा पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और सीसीटीवी कैमरों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव में लगे कैमरों की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
नरौली, बड़पुरा और दादरी में की गई तलाश
पुलिस ने ग्राम नरौली, ग्राम बड़पुरा, विशाल दुर्गा मंदिर, दादरी बस स्टैंड और दादरी रेलवे स्टेशन पर बच्चों की खोजबीन की।
तहसील दादरी के गेट के पास मिले बच्चे
थाना जारचा पुलिस ने गुमशुदा तीनों बच्चों को सकुशल तहसील दादरी के गेट के पास से बरामद कर उनके स्वजन को सौंप दिया।
स्वजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया
बच्चों को पाकर स्वजन ने थाना जारचा पुलिस का आभार व्यक्त किया और उनकी प्रशंसा की। पुलिस की तत्परता और मेहनत से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने में सफलता मिली।