बिसरख पुलिस में हड़कंप:DCP सेंट्रल नोएडा ने लिया एक्शन लापरवाही पर अब चौकी प्रभारी रुचि सैनी पर गिरी गाज

बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से लूट के प्रयास मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी रुचि सैनी को लाइन हाजिर किया गया है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Partap Singh Nagar
3 Min Read
बिसरख पुलिस में हड़कंप:DCP सेंट्रल नोएडा ने लिया एक्शन लापरवाही पर अब चौकी प्रभारी रुचि सैनी पर गिरी गाज

 

Greater Noida/भारतीय टॉक न्यूज़: कानून व्यवस्था को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के कड़े रुख के बाद बिसरख कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में, कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निराला स्टेट चौकी की प्रभारी, महिला उपनिरीक्षक रुचि सैनी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

क्या था मामला?

यह पूरी कार्रवाई ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में एक बुजुर्ग महिला भारती जानी के साथ हुई चेन लूट के प्रयास की घटना से जुड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, यह सोसाइटी निराला स्टेट चौकी के अधिकार क्षेत्र में आती है। घटना के समय न तो चौकी प्रभारी मौके पर समय से पहुँचीं और न ही मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को त्वरित सूचना दी गई। पुलिस आयुक्त ने क्राइम मीटिंग के दौरान इस ढिलाई को अनुशासनहीनता माना और कड़ी नाराजगी जाहिर की।

बड़े अधिकारियों पर पहले ही हो चुकी है कार्रवाई

इस मामले में केवल चौकी प्रभारी ही नहीं, बल्कि बिसरख कोतवाली की पूरी चेन पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले, घटना की सूचना देरी से देने के कारण एसीपी-2 दीक्षा सिंह और कोतवाली प्रभारी बिसरख मनोज सिंह को भी लाइन हाजिर किया जा चुका है। अब रुचि सैनी पर हुई इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जनता की सुरक्षा में चूक किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नए अधिकारियों ने संभाली कमान

बदलाव के बाद, एसीपी हेड क्वार्टर व ट्रैफिक पवन कुमार को अब एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सेक्टर-113 के कोतवाली प्रभारी रहे कृष्ण गोपाल शर्मा को बिसरख कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चौकी प्रभारी के खिलाफ यह कार्रवाई चार दिन पहले की गई है और फिलहाल निराला स्टेट चौकी पर नए प्रभारी की नियुक्ति प्रक्रिया में है।

पुलिस महकमे में हुई इस बड़ी सर्जरी से साफ़ संदेश गया है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति अधिक सजग रहना होगा। स्थानीय निवासियों ने पुलिस आयुक्त के इस फैसले का स्वागत किया है, जिससे भविष्य में पुलिसिंग में और सुधार की उम्मीद है।

 

Spread the love
Share This Article
Follow:
समाज, राजनीति और क्राइम पर पैनी नजर– सब कवर! सच्चाई उजागर, मिथक तोड़ता हूं |
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *