Greater Noida News/ भारतीय टॉक न्यूज़: नोएडा, 28 जुलाई 2025: गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी पवन के रूप में हुई है, और वह एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज बिसरख पुलिस चार मूर्ति से सूरजपुर जाने वाली सड़क पर वाहनों की नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही युवक ने अपनी मोटरसाइकिल मोड़ दी और सर्विस रोड पर तेजी से भागने लगा।
पुलिस टीम ने संदिग्ध का पीछा किया। कुछ दूर जाकर नर्सरी कट तिराहे के पास बदमाश की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। जब पुलिस टीम ने उसे घेरा, तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
घायल बदमाश की पहचान पवन (उम्र लगभग 27 वर्ष), पुत्र महीपाल, निवासी ग्राम जलाली, थाना हरदुआगंज, अलीगढ़ के रूप में हुई है।
बरामदगी का विवरण:
🔸 एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस।
🔸 थाना फेस-2 से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (मु0अ0सं0- 23/2025)।
🔸थाना बिसरख से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद (मु0अ0सं0- 454/2025)।
लंबा है आपराधिक इतिहास:
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पवन एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसका एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, और एनडीपीएस एक्ट सहित 14 मामले दर्ज हैं।
फिलहाल, घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।