Greater Noida/ Bharatiya Talk News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर कस्बे में भाजपा नेता अतीक पठान की दबंगई सामने आई है। छोटी सी कहासुनी ने इतना तूल पकड़ लिया कि एक महिला और उसके बेटे को भाजपा नेता ने चप्पल और डंडों से पीट दिया। मामला तब गरमा गया जब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
पूरा मामला
कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में भाजपा के कासना मंडल मंत्री अतीक पठान द्वारा एक महिला और उसके बेटे के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में दबंगों का कहर! मामूली विवाद में एक परिवार को बेरहमी से पीटा, बीच-बचाव करने आई महिला पर भी चप्पलों से हमला। दबंगों के डर से पीड़ित परिवार में दहशत। @Uppolice@noidapolice@DCPCentralNoida @partap_nagar… pic.twitter.com/t6hmLbuzIt
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) June 30, 2025
मामले के अनुसार, अतीक पठान ने पड़ोस में रहने वाली सकीना नामक महिला के बेटे से कोई काम करवाने के लिए कहा था। जब युवक ने काम करने से इनकार किया, तो अतीक गुस्से से बेकाबू हो गया और युवक की पिटाई कर दी। शोर सुनकर जब मां बीच-बचाव के लिए आई, तो आरोपी ने उसे भी चप्पल और डंडों से पीटा।
मारपीट की पूरी घटना किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में IPC की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं और कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।”
यह घटना महिला सुरक्षा और जनप्रतिनिधियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।