ग्रेटर नोएडा में बीजेपी ने आयोजित किया : एक राष्ट्र एक चुनाव से बचेगा संसाधनों का खर्च, 2024 में खर्च हुए 1.24 लाख करोड़

BJP organised in Greater Noida: One Nation One Election will save resources, 1.24 lakh crores were spent in 2024

Partap Singh Nagar
3 Min Read
ग्रेटर नोएडा में बीजेपी ने आयोजित किया : एक राष्ट्र एक चुनाव से बचेगा संसाधनों का खर्च, 2024 में खर्च हुए 1.24 लाख करोड़

Greater Noida News / Bharatiya Talk : ग्रेटर नोएडा में “एक राष्ट्र एक चुनाव” पर युवा टाउनहॉल: शारदा यूनिवर्सिटी, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में शनिवार को “एक राष्ट्र एक चुनाव युवा टाउनहॉल कार्यक्रम सम्मेलन” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “एक राष्ट्र एक चुनाव” के विषय पर युवाओं को जागरूक करना था. कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, कानून, इंजीनियरिंग और सामाजिक संगठनों से जुड़े हजारों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का संयोजन पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने किया, जबकि इसकी अध्यक्षता शारदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री पीके गुप्ता ने की.

 ग्रेटर नोएडा में बीजेपी ने आयोजित किया : एक राष्ट्र एक चुनाव से बचेगा संसाधनों का खर्च, 2024 में खर्च हुए 1.24 लाख करोड़
ग्रेटर नोएडा में बीजेपी ने आयोजित किया : एक राष्ट्र एक चुनाव से बचेगा संसाधनों का खर्च, 2024 में खर्च हुए 1.24 लाख करोड़

बीजेपी ने किया जनता को जागरूक:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में “एक देश, एक चुनाव” की अवधारणा का समर्थन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह थे. उन्होंने इस पहल को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक सुधार बताया, जिससे लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम, नगर पालिका और पंचायत चुनावों को एक साथ कराकर चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा.

चुनावों पर होने वाले खर्च में आएगी कमी:

धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “एक राष्ट्र एक चुनाव” लागू होने से देश के चुनाव संसाधनों पर होने वाला भारी खर्च कम होगा. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे. यदि सभी चुनाव एक साथ कराए जाते हैं, तो देश के लाखों-करोड़ों रुपये की बचत होगी. इस बची हुई धनराशि का उपयोग देश की जनता के कल्याण और विकास कार्यों में किया जा सकेगा, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मदद मिलेगी.

कई गणमान्य व्यक्ति रहे मौजूद:

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिसोदिया, सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, विधायक धीरेन्द्र सिंह, जिलाध्‍यक्ष अभिषेक शर्मा, एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सभी ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” के फायदे गिनाए और इसे देश के हित में बताया.

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *