होली पर तुगलपुर में खूनी संघर्ष: दो पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों समेत 12 पर मुकदमा दर्ज

Bloody clash in Tuglapur on Holi: Case filed against 12 people including two former assembly candidates

Partap Singh Nagar
2 Min Read
होली पर तुगलपुर में खूनी संघर्ष: दो पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों समेत 12 पर मुकदमा दर्ज

 

Greater Noida/ भारतीय टॉक न्यूज़: ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में होली के दिन दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे और मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

घटना का विवरण

जिलेराम की शिकायत के आधार पर दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार, गांव में लोटस हॉस्टल के पास कुछ लोग रास्ता बंद कर होली खेल रहे थे। जब जिलेराम और उनके परिवार ने रास्ता खोलने को कहा तो विवाद हो गया। इसके बाद जिलेराम के परिवार के सदस्य तुगलपुर मंदिर पर पहुंचे, जहां दूसरे पक्ष के लोग लाठी और डंडे लेकर आए और उन पर हमला कर दिया। इस मारपीट में जिलेराम के परिवार के रिंकू, सोनित, ललित और अन्य सदस्य घायल हो गए।

आरोपियों की पहचान:

पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया है, जिनमें दो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज और संजय भी शामिल हैं। इसके अलावा राजवीर, भगत सिंह, हरेंद्र, धीरज, आशीष, सोविंद्र, हिमांशू, सचिन, करन और अमरेंद्र के नाम भी एफआईआर में दर्ज हैं।

पहले भी दर्ज हुई थी एफआईआर:

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में पहले भी एक एफआईआर दूसरे पक्ष की शिकायत पर दर्ज की जा चुकी है। अब जिलेराम की शिकायत के आधार पर यह दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।

वायरल वीडियो:

होली के दिन हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें लोगों को लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

 

 

Spread the love
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!