Greater Noida /भारतीय टॉक न्यूज़: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनावली गांव में बृहस्पतिवार को जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर दो सगे भाइयों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#BreakingNews: ग्रेटर नोएडा के लखनावली गांव में गुंडाराज चरम पर! @Uppolice
RWA अध्यक्ष देव नागर के घर दबंगों ने घुसकर जानलेवा हमला किया—लाठियां, डंडे, फायरिंग! युवक खून से लथपथ, अस्पताल में।
सूरजपुर पुलिस ने CCTV DVR ले लिया, रिकॉर्डिंग रखी—वापस नहीं लौटाई! पीड़ित चीखता है:… pic.twitter.com/dQW18DB9VM
— BT News |Bharatiya Talk| (@BharatiyaTalk) November 6, 2025
घर में घुसकर किया हमला
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, लखनावली गांव निवासी देव नागर अपने भाई तेजन नागर के साथ रहते हैं। बृहस्पतिवार को दोनों भाई अपने घर पर मौजूद थे। आरोप है कि तभी गांव के ही श्यामवीर ने अपने भाई, बेटे और कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके घर पर धावा बोल दिया।
हमलावरों ने घर में घुसते ही देव और तेजन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़ितों को बेरहमी से पीटा गया। यह भी आरोप है कि हमलावरों ने हथियार की बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे दोनों भाई लहूलुहान होकर गिर पड़े।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडों से जमीन पर पड़े शख्स को पीट रहे हैं। सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल देव व तेजन को अस्पताल में भर्ती कराया।
क्यों हुआ विवाद?
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह पूरा विवाद जमीन पर कब्जे को लेकर है। एसीपी बीएस वीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक ही किसान से जमीन खरीदी थी। यह जमीन प्राइम लोकेशन पर है, जिस पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से तनातनी चल रही थी। बृहस्पतिवार को इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
दो आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी
सूरजपुर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि पीड़ित देव नागर की शिकायत पर श्यामवीर, राजीव उर्फ नंदू, लकी, राजीव और प्रदीप के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। एसीपी ने पुष्टि की कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी श्यामवीर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी नंदू, किसी टीवी रियलिटी शो के प्रतिभागी का दोस्त है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

